सोनाक्षी ने हाल ही में मुंबई में नया घर ले लिया है

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने उसे अपना सपनो का घर बताया है

आइयें देखें सोनाक्षी की सपनो के आशियाने की तसवीरें

सोनाक्षी के लिविंग रूम से मुंबई का एक शानदार व्यू मिलता है

घर का लुक सिंपल है पर काफी सुन्दर है

कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स से घर को काफी स्टाइलिश लुक भी मिला है

कपड़ों के लिए एक वॉक इन वार्डरॉब भी बनाया गया है

सोनाक्षी का नया घर सिंपल होने के साथ साथ काफी लैविश है

बैडरूम को भी काफी आरामदायक बनाया गया है

पेड़ पौधे घर को एक रिफ्रेशिंग लुक दे रहे हैं