एक्ट्रेस ईशा देओल फेमस स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं

वह शादी के 11 साल बाद अपने पति से अलग हो गई हैं

ईशा साल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी के बंधन में बंधी थीं

ससुराल में भी एक्ट्रेस को खूब प्यार मिला

ईशा-भरत दो क्यूट बेटियों के पेरेंट्स भी बने

लेकिन 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया

इस डिवोर्स के बाद ईशा की फैमिली उनका सहारा बनी हुई है

ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ मां के घर पर आ गई हैं

ऐसे में मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल से उन्हें इमोश्नल सपोर्ट मिल रहा है

ईशा-अहाना का रिलेशन बेस्ट-फ्रेंड्स जैसा रहा है