एक्ट्रेस अमृता सिंह से जुड़े कुछ सुने-अनसुने फैक्ट्स

अमृता सिंह पॉपुलर नॉवलिस्ट खुशवंत सिंह की रिलेटिव हैं

अभिनेत्री बॉलीवुड में आने से पहले एक बेली डांसर थीं

एक्ट्रेस ने फिल्म बेताब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा

अमृता सैफ की मुलाकात के वक्त एक्टर का करियर शुरू ही हुआ था

वहीं एक्ट्रेस जब सैफ से मिलीं तब वह इंडस्ट्री में अच्छे पायदान पर थीं

दोनों ने एक दूसरे से प्यार होने के बाद शादी करने का फैसला लिया

हालांकि अमृता एज में सैफ से 12 साल बड़ी हैं

एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था

हालांकि ये जोड़ी ज्यादा साथ नहीं रही और 13 साल बाद दोनों अलग हो गए