शाहरुख़ खान की पठान फिल्म को पूरा एक हफ्ता हो गया है

वहीं इस एक हफ्ते में शाहरुख खान की फिल्म ने हर दिन एक नया रिकार्ड तोड़ा है



दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन टूटता हुआ नजर आ रहा है



शाहरुख और दीपिका की फिल्म ने 7 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है



7 दिनों में 239 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है



पठान ने सातवें दिन इंडिया में 21 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है



पठान ने 7वें दिन मंगलवार को वर्ल्‍डवाइड 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है



पठान देश में जहां 5500 स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है



वहीं विदेशों में यह 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है



पठान से शाहरुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है