सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिखी बॉलीवुड सितारों की धूम
अजय-काजोल से लेकर आलिया भट्ट तक कई सितारों ने पार्टी में चार चांद लगा दिए
करीना कपूर पिंक व्हाइट शिमरी साड़ी में तो करण जौहर ब्लैक सूट में नजर आए
वरुण ऑफ व्हाइट कोर्ट सूट पहन वाइफ नताशा संग पार्टी कपल गोल देते नजर आए
काजोल व्हाइट शिमरी साड़ी और न्यूड मेकअप में अजय देवगन संग पार्टी में पहुंची
रखुल प्रीत भी लाइट ब्लू सिमरी लहंगे संग न्यूड मेकअप खूबसूरत लगी
नीतू कपूर ने प्रिंटेड कलरफुल डिज़ाइनर सूट संग हेवी ज्वेलरी, न्यूड मेकअप में महफिल लुटी
शिल्पा शेट्टी लाइट ब्लू शिमरी साड़ी संग न्यूड मेकअप में बला की खूबसूरत लगी
विक्की कौशल पार्टी में ब्लू पैंट सूट कैरी कर हैंडसम लगे
कृति सेनन की गोल्डन डिज़ाइनर सिमरी साड़ी और बन हेयरस्टाइल लुक गजब का हैं
ब्लैक सूट में आयुष्मान और सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस में ताहिरा कश्यप खूबसूरत लगे
अभिषेक बच्चन ने अपने लुक आल ब्लैक रखा, उन्होंने ब्लैक सूट संग ब्लैक शूज और चश्मा कैरी किया
विवेक ओबेरॉय भी ब्लैक सूट कैरी कर पार्टी में वाइफ संग पहुंचे
आलिया डिज़ाइनर ब्लाउज, शिमरी साड़ी संग मिनिमल मेकअप, खुले बालों में बला की खूबसूरत लगी