सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे



परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल की इंटिमेट सेरेमनी हुई



अपनी शादी के बाद कपल ने दिल्ली में सिद्धार्थ के घर पर गृह प्रवेश किया



सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली में मीडिया को मिठाई बांटते नजर आए



सिद्धार्थ और कियारा आज मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दे रहे हैं



ये रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेजिस में हुआ



सिद्धार्थ और कियारा बेहद खूबसूरत दिखे



इस दौरान सिद्धार्थ ने काले रंग का सूट पहना हुआ है



वहीं कियारा आडवाणी व्हाइट-ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस नजर आ रही हैं



उन्होंने ब्लैक गाउन के साथ मैचिंग ज्वेलरी यूज किया था