गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी रामायण से नहीं ऐसे हुई थी, स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना और गुरमीत की पहली मुलाकात एक एक्टिंग कम्पटीशन सहारा मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड के दौरान हुई थी

हालांकि तब देबिना और गुरमीत की बातें भी नहीं होती थी

मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड के फिनाले के दौरान गुरमीत से देबिना की दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हुई

देबिना ने कहा कि रामायण तो उससे कुछ सालों बात मिला लेकिन मैं और गुरमीत पहले मिल चुके थे

देबिना और गुरमीत की ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता भी नहीं चला

गुरमीत और देबिना का एक साथ पहला शो था रामायण

देबिना ने कहा कि उस वक्त वो गुरमीत को डेट कर रही थीं लेकिन सेट पर किसी को इस बारे में पता नहीं था

देबिना ने कहा कि सेट पर हम दोनों कभी ऐसे नहीं रहे जिससे लोगों को लगे कि एक-दूसरे को पहले से जानते हैं

देबिना कहती हैं कि इसी वजह से हर किसी ने कहना शुरू कर दिया कि हमारी लव स्टोरी रामायण के दौरान शुरू हुई