इस सप्ताह शुक्रवार का दिन बेहद खास है.



6 अक्टूबर 2023 को महालक्ष्मी व्रत के साथ शुक्रवार का संयोग बन रहा है



शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है.



वहीं इस दिन महालक्ष्मी व्रत पड़ने से इस का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.



इस दिन महिलाएं गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करके महालक्ष्मी जी की पूजा करें.



शुक्रवार और महालक्ष्मी व्रत की पूजा में 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें.



इस दिन आप लक्ष्मी सूक्त पाठ भी कर सकते हैं.



ऐसा करने से महालक्ष्मी के भक्तों को मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है औऱ धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.



तो आप भी 6 अक्टूबर के दिन रखें महालक्ष्मी का व्रत और जरुर रखें इस बात का विशेष ध्यान.