पितृ पक्ष को श्राद्ध और आस्था का रूप माना जाता है.



श्राद्ध में ये 4 तिथियां बहुत खास होती है. इन तिथियों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.



मातृ नवमी, 7 अक्टूबर 2023



इस दिन किसी ब्राह्मण गरीब को महिला को आदरपूर्वक घर बुलाकर भोजन करवाएं,



पितृ पक्ष की एकादशी, 10 अक्टूबर 2023



इस एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए.



पितृपक्ष में चतुर्दशी, 14 अक्टूबर 2023



पितृपक्ष में चतुर्दशी श्राद्ध को बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना जाता है. इस दिन जिन लोगों की अकाल मृत्‍यु हो गई होती है उन लोगों का श्राद्ध होता है.



सर्वपितृ अमावस्‍या, 15 अक्‍टूबर 2023



सर्वपितृ अमावस्‍या पितृपक्ष का आखिरी दिन होता है ,इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी पुण्‍य तिथि के बारे में जानकारी नहीं होती है.