श्वेता रस्तोगी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं
एक्ट्रेस ने सीरियल श्री कृष्ण में राधा का किरदार निभाया था
उन्हें राधा के किरदार से घर-घर में एक अलग पहचान मिली
लेकिन इस समय राधा को शायद ही कोई पहचान पाएगा
राधा पहले से लुक वाइज काफी बदल गई हैं
तो चलिए जानते हैं 50 साल की उम्र में राधा खुद को कैसे फिट रखती हैं
आपको बता दें कि श्वेता रस्तोगी खुद को फिट रखने के लिए रोज योगा करती हैं
इसके अलावा वो अपने डाइट प्लान पर भी खास ख्याल रखती हैं
रोज सुबह योगा के बाद एक्ट्रेस एक गिलास जूस पीती हैं
इसके अलावा एक्ट्रेस घर का खाना बनाया हुआ खाना पसंद करती हैं