रामानंद सागर ने कई पौराणिक कथाओं पर कई पॉपुलर सीरियल बनाए हैं

इन्हीं सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण पर बना सीरियल कृष्णा भी शामिल है

साल 1993 में कृष्णा सीरियल को बनाया गया था

आज भी कृष्ण के किरदार में सर्वदमन डी बनर्जी को ही याद किया जाता है

सर्वदमन डी बनर्जी अपने किरदार से लोगों के मन में बस गए

हाल ही में सर्वदमन डी बनर्जी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

शो के 30 साल बाद भी एक्टर काफी फिट नजर आ रहे हैं

बदले हुए रूप में लोगों को सर्वदमन डी बनर्जी को पहचानने में काफी दिक्कत हुई

लोग अपने चहेते किरदार के लुक को देखकर काफी हैरान हैं

भगवान श्रीकृष्ण के किरदार के रूप में ही आज भी लोग उन्हें जानते हैं