शोएब मलिक ने 18 जनवरी को एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली

इससे पहले उन्होंने 2010 में सानिया मिर्जा से निकाह किया था

सानिया से निकाह करने के लिए शोएब ने पहली बीवी को मोटी रकम चुकाई थी

आयशा पेशे से हैदराबाद की एक टीचर थीं

आयशा ने शोएब पर आरोप लगाया था

आयशा ने कहा कि शोएब मुझसे तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं

आयशा के मुताबिक शोएब ने उनसे 2002 में निकाह किया था

शोएब की सानिया से शादी को लेकर आयशा ने शोएब पर पुलिस केस भी किया था

सबूत के तौर पर अपनी और शोएब की शादी की वीडियो क्लिप पुलिस से साझा की थी

इसके बाद शोएब ने आयशा को गुजारे भत्ते के तौर पर 15 करोड़ रुपए दिए थे

और कुछ दिनों बाद दोनों के फैसले से शोएब ने सानिया मिर्जा से निकाह कर लिया था