एक वक्त था जब गोविंदा का करियर आसमान छू रहा था

गोविंदा एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में इंडस्ट्री को देते थे

गोविंदा को इंडस्ट्री का राजा बाबू कहा जाता था

हर कोई गोविंदा के साथ काम करना चाहता था

लेकिन फेम के साथ साथ गोविंदा अड़ियल भी थे

करियर में ऊंचाइयां छूने के बाद उनके व्यवहार में भी बदलाव आ गया था

गोविंदा फिल्म के सेट पर काफी देर से पहुंचा करते थे

फिल्म डायरेक्टर प्रह्यलाद कक्कड़ ने बताया कि गोविंदा एक बार सेट पर 2-3 घंटे नहीं

बल्कि पूरे दो दिन देर से पहुंचे थे

गोविंदा को श्रीनगर से हैदराबाद फिल्म शूटिंग के लिए आना था

उन्हें लगा था कि कार से यह सफर 8 घंटे में तय हो जाएगा

लेकिन गोविंदा पूरे 48 घंटे लेट हो गए थे