शब्बीर अहलूवालिया छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर की लिस्ट में टॉप पर हैं
उन्होंने अपने करियर में कई हीट सीरियल में काम किया हैं
लेकिन एक्टर को पॉपुलैरिटी शो कुमकुम भाग्य से मिला
शब्बीर अहलूवालिया का जन्म 10 अगस्त 1979 को मुंबई में हुआ है
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल,विले पार्ले से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की
यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के कॉलेज पार्क से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है
शो हिप हिप हुर्रे से उन्होंने अपनी करियर का शुरुआत किया था
सीरियल के अलावा उन्होंने फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला में भी काम किया है
फिल्म और सीरियल के अलावा वो बेव सीरिज जयवीर मलिक में नजर आ चुके हैं
साल 2011 में शब्बीर अहलूवालिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कांची कौल संग शादी की