शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बीच कितना प्यार है ये तो हर कोई जानता है

इतना ही नहीं दीपिका के तलाकशुदा होने से शोएब को कोई फर्क नहीं पड़ता है

शोएब ने नच बलिए सीजन 8 में इस बात का खुलासा किया था

नच बलिए में परफॉर्मेंस देते वक्त दीपिका को लेकर शोएब ने दिल की बात रखी थी

शो के जज सोनाक्षी सिन्हा, टेरेंस लुईस और मोहित सुरी के सामने शोएब ने कहा दीपिका के तलाकशुदा होने से फर्क नहीं पड़ता

शोएब ने कहा कि आज भी क्यों हमारे समाज में लड़की को उसके अतीत से जज किया जाता है

दीपिका की शादी हुई थी और टूट गई, लेकिन इस बात से मुझे कोई दिक्कत नहीं है

शोएब ने कहा कि मुझे गर्व है कि दीपिका मेरे साथ है

शोएब कहते हैं कि दीपिका से बेहतर पार्टनर मुझे नहीं मिल सकता

नच बलिए के स्टेज पर ही दीपिका को शोएब ने शादी के लिए अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया