एक्ट्रेस बनने से पहले रुबीना दिलैक आखिर क्या करना चाहती थीं, स्लाइड्स के जरिए जानें

रुबीना का जन्म 1989 में 26 अगस्त को हुआ था

रुबीना को शुरू से मॉडलिंग और डांसिंग में काफी इंटरेस्ट था

रुबीना ने मिस शिमला का खिताब 2006 में जीता था

वहीं 2008 में एक्ट्रेस ने मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का खिताब जीता

कॉलेज के दिनों में रुबीना डिबेट कम्पटीशन में नेशनल लेवल की चैंपियन रह चुकी हैं

ऐसे में रुबीना पहले आईएस ऑफिसर बनना चाहती थीं

लेकिन रुबीना की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था

जब आईएस के लिए इंट्रेंस एग्जाम होने वाला था उसी दौरान रुबीना का छोटी बहू सीरियल के लिए सिलेक्शन हो गया

रुबीना ने उसके बाद अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा