सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं

सबा अपने व्लॉग के जरिए कई ऐसे राज से पर्दा उठाती हैं, जिसके बारे में हम नहीं जानते

इब्राहिम फैमिली के बारे में अक्सर सुना गया है कि पहले वो गरीब थे

सबा के भाई शोएब इब्राहिम ने भी गरीबी के किस्से को कई बार सुनाया है

लेकिन अब सबा ने सबकी पोल खोल दी है कि माजरा कुछ और ही है

दरअसल कुछ वक्त पहले सबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे की एक फोटो शेयर की थी

सबा के बर्थडे की वो फोटो तब की थी जब वो काफी छोटी थीं

उस फोटो में सबा का बर्थडे काफी अच्छे से सेलिब्रेट होता दिखा था, जैसा एक मिडिल क्लास फैमिली में होता है

फोटो में सबा ने ही नहीं बल्कि उनकी अम्मी ने भी अच्छे और नए कपड़े पहने थे

ऐसे में इन लोगों का कहना कि हम पहले बहुत गरीब थे, ये एकदम गलत है