पांड्या स्टोर की धरा टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं

शो में गौतम पंड्या और धारा पंड्या की सादगी हर किसी के दिलों को छू गई थी

एक्टिंग के दम पर धरा लाखों दिलों पर राज करती हैं

शाइनी एक बेहतर एक्टर हैं इसमें कोई दो राय नहीं

लेकिन एक्टिंग के अलावा धरा के पास है ये डिग्री

एक्ट्रेस ने शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की है

इसके बाद शाइनी ने नेशनल इस्टीट्यूड ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया

पढ़ाई पूरी करते ही एक्ट्रेस ने मॉडलिंग स्टार्ट किया

वहीं धरा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सरस्वतीचंद्र से की थी

बता दें कि धरा का किरदार निभाने वाली शाइनी दोशी टीवी की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं