सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है

दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

वहीं कई लोग सचिन और सीमा की लव स्टोरी को गदर फिल्म से भी जोड़ रहे हैं

सीमा ने बताया कि नेपाल के होटल में सचिन ने उन्हें गदर फिल्म दिखाई थी

सचिन ने सीमा का हौसला गदर फिल्म दिखाकर बढ़ाया था

इसी वजह से सीमा, सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गईं

गदर फिल्म में भी सकीना, तारा सिंह के प्यार में उसके साथ आ जाती है

सीमा अपने साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर आईं हैं

सीमा और सचिन की पहली मुलाकात मार्च के महीने में नेपाल में हुई थी

अब सीमा हैदर ने सचिन के साथ दूसरी शादी कर ली है