शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी बेटी समीशा का तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं



बेटी के जन्मदिन पर शिल्पा ने क्यूट सा वीडियो शेयर किया है



इस वीडियो में समीशा मम्मी शिल्पा की हाई हील्स पहनते नजर आ रही हैं



वीडियो में शिल्पा बेटी से पूछती है कि मैडम आप क्या कर रही है



तो नन्ही समीशा कहती है पापा के शूज पहन रही हूं



इसके बाद शिल्पा कहती है ये पापा के नहीं है मम्मी की हील्स है



वीडियो पोस्ट करते हुए शिल्पा लिखती हैं कि हे भगवान समय कैसे उड़ता है



यह मिनी-मी पहले से ही मम्मा के जूते में फिट होना चाहती है



तीसरा जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुड़िया



आपको हमेशा आशीर्वाद मिले और मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद



सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है