आज 15 फरवरी को करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर का बर्थ डे है



रणधीर कपूर अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं



करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिता रणधीर कपूर
की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है


इस फोटो में रणधीर कपूर अपने छोटे पोते जेह के साथ पाउट करते दिख रहे हैं



फोटो के बैकग्राउंड में कपूर फैमिली का फोटो फ्रेम लगा हुआ है



करीना ने फोटो शेयर कर लिखा मेरे दोनों पसंदीदा लड़के
वही कर रहे हैं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है


कई स्टार्स ने रणधीर कपूर को जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजे



रणधीर कपूर 1970 के दशक के सुपरहीरो रह चुके हैं



रणधीर कपूर पहली बार 1955 में श्री 420 में
एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए


रणधीर कपूर अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं