छत पर गार्डनिंग से पहले इस बात का रखें ध्यान

टैरेस गार्डनिंग के लिए घर की छत का मजबूत होना बहुत जरूरी है

छत की वाटर प्रूफिंग बहुत जरूरी है

ड्रेनेज सिस्टम यानी पानी की निकासी बहुत जरूरी है

छत पर गार्डन के लिए प्लास्टिक बैग्स का करें इस्तेमाल

टैरेस गार्डन के लिए हैगिंग गमलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

कोशिश करें कि हर पौधे को उसकी जरूरत के मुताबिक धूप मिले

साथ ही सुबह शाम गार्डन को पानी जरूर दें

टैरेस गार्डन में जरूरत के मुताबिक सब्जियां भी उगाई जा सकती हैं

छत पर आप टमाटर, भिंडी, बैंगन और पालक आदि सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं.