अंडा प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है

इसकी डिमांड हर मौसम मे रहती है

लेकिन अगर यही अंडा नकली बनने लगे तो आप क्या करेंगे?

नकली अंडे बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं

लेकिन अब सवाल ये है कि असली और नकली अंडे की पहचान कैसे करें

क्योंकि दिखने में तो ये दोनों ही बिल्कुल एक जैसे लगते हैं

नकली अंडे प्लास्टिक और रबर के इस्तेमाल से बनता है

इसलिए फायर टेस्ट के जरिए हम असली और नकली का पता तुरंत लगा सकते हैं

अंडे की बाहरी परत जलाने पर असली अंडा सिर्फ काला पड़ेगा

नकली अंडे से आंच निकलने लगती है यानी उसमें आग पकड़ लेता है