शहनाज गिल ने हाल ही में अपने शो के दौरान अपनी शादी को लेकर खुलासा किया



युट्यूबर भुवन बाम हाल ही में शहनाज गिल के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे



भुवन के साथ बात करते हुए शहनाज ने अपनी शादी और फ्युचर प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की



शहनाज ने कहा कि लाइफ में हमें नहीं पता कि हमारा फ्यूचर क्या होगा, ऐसे में हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए







शहनाज कहती हैं कि वो आगे भी काम करने की पूरी कोशिश करेंगी



लेकिन हो सकता है कि कभी उन्हें काम ना मिले, ऐसे में सेविंग तो जरूर होनी चाहिए



सेविंग होगी तो जरूरत पड़ने पर किसी से भीख नहीं मांगनी पड़े



शहनाज ने कहा खराब फ्यूचर की वजह से मुझे शादी ना करनी



मुझे शादी वगैरह में अभी विश्वास नहीं है, मुझे अभी बहुत आगे जाना है लाइफ में..