गौरी खान हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं



गौरी को मंगलवार के दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया



इस दौरान गौरी ब्लैक टॉप और प्लाजो के साथ व्हाइट ब्लेजर में नजर आईं



कसम से इस कॉम्बिनेशन में गौरी एकदम बवाल लगीं



इस दौरान पैपराजी जमकर उनकी तस्वीरें क्लिक करते रहे



सोशल मीडिया पर गौरी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है



गौरी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं



फैंस दिल खोलकर गौरी पर प्यार लुटाते हैं



सोशल मीडिया पर गौरी नए-नए लुक में तस्वीरें पोस्ट करती हैं



गौरी के फैशन सेंस को फैंस कॉपी भी करते हैं