लव सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं

फिलहाल वे इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं

इसी बीच लव ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के स्ट्रगल दिनों के बारे में खुलकर बात की

लव ने बताया कि मैंने जो कुछ भी सीखा है वो पापा से सीखा है

कई बार पापा को अपनी मीटिंग के लिए बस से जाना पड़ा है

उन्हें कई बार सफर और खाने के बीच किसी एक को चुनना पड़ता था

कभी-कभी वो खाना खाते थे और मीलों पैदल चलते थे

कभी-कभी वो समय बचाने के लिए खाना छोड़ देते थे

लव ने आगे कहा कि, मैंने अपने पिता की सक्सेस को भी बहुत करीब से देखा है

इसके अलावा मैंने उनके विफलता को भी बेहद करीब से देखा है