सलमान खान ने बिग बॉस के अलावा शो दस का दम को भी होस्ट किया है

इस शो में कई स्टार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते थे

एक बार शो में फिल्म ऑल द बेस्ट को प्रमोट करने अजय देवगन और फरदीन खान आए थे

शो में सलमान ने दोनों से एक सवाल पूछा जिसका जवाब काफी दिलचस्प था

कितने प्रतिशत लोग किसी जोड़ी को देखने के बाद कहते हैं कि इस लल्लू को ये लड़की कैसे मिली

फरदीन ने मजाक में कहा कि लोग मेरी और मेरे वाइफ नताशा की जोड़ी देख यही कहते हैं

इसके तुरंत बाद अजय देवगन ने सलमान का मजाक उड़ाते हुए कहा

सलमान भाई वैसे आप भी तो इस लाइन पर फिट बैठते हैं

सलमान ने पूछा कैसे,तो अजय ने कहा-जब आपका ब्रेकअप हुआ और आपकी एक्स किसी और के साथ दिखी

सलमान ने पूछा कौन, एक्टर ने जवाब दिया- वही,जिसने 40-45 कितने कॉल किए थे