NCP चीफ शरद पवार को बीजेपी नेता ने बताया 'औरंगजेब का पुनर्जन्म'



औरंगजेब पर महाराष्ट्र में मचा हुआ है बवाल



कोल्हापुर में औरंगजेब का स्टेटस लगाने पर हुई थी हिंसक झड़प



अब बीजेपी नेता ने शरद पवार को कहा 'औरंगजेब का पुनर्जन्म'



महाराष्ट्र बीजेपी नेता नीलेश राणे ने मराठी भाषा में ट्वीट कर कहा



'चुनाव करीब आते ही पवार मुस्लिम समाज के लिए चिंताग्रस्त हो जाते हैं'



'कभी-कभी ऐसा लगता है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म यानी शरद पवार हैं'



शरद पवार ने कोल्हापुर हिंसा के बाद कहा था-



'अभी ऐसी स्थिति है कि हमें मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों की चिंता करनी चाहिए'



सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तारीफ करने वाली विवादास्पद पोस्ट से हुई थी हिंसा