औरंगजेब मुगल साम्राज्य का था कट्टर शासक



औरंगजेब को लेकर कई किस्से प्रचलित हैं



लेखिका ऑड्री ट्रश्की की किताब 'औरंगज़ेब द मैन एंड द मिथ' में लिखी हैं कई बातें



किताब में औरंगजेब के एक सिपाही भीमसेन सक्सेना के हवाले से लिखा है एक किस्सा



जब एक बार दक्षिण भारत में औरंगजेब का कैंप लगा था



तब कैंप वाली की जगह पर एकदम से भयंकर बाढ़ आ गई थी



बाढ़ की वजह से शाही कैंप को नुकसान पहुंचने लगा



तब औरंगजेब ने कुरान की आयतें लिखकर बाढ़ के पानी में बहा दीं



इसके बाद बाढ़ के पानी में कमी आ गई थी