शनि देव को प्रस्नन करने को शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है.

पंचांग के अनुसार 26 नवंबर, को शनिवार का दिन है. 26 का मूलांक 8 बनता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार '8' अंक शनि का अंक माना गया है. इसलिए ये दिन विशेष है.

शनि एक क्रूर ग्रह हैं, लेकिन शुभ फल भी देते हैं. इस समय 5 राशियों पर शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती चल रही है.

शनि की साढ़े साती धनु राशि, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है. मिथुन और तुला राशि पर

शनि की ढैय्या चल रही है. इन राशि वालों को शनिवार के दिन शनि देव की पूजा, उपाय जरूर करने चाहिए.

काला कंबल, काली उड़द की दाल का दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं. शनिवार को

शनि मंदिर में शनि पर सरसों का तेल चढ़ाने से लाभ होता है. सभी कष्ट दूर होते हैं.

शनि को गलत काम पसंद नहीं है. इसलिए इनसे बचना चाहिए. लोगों की सेवा और मदद करें.

शनिवार को शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे तनाव, कलह कम होता है.