गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है.

गुरु ज्ञान के कारक है. ये शुभ होते हैं तो व्यक्ति को ज्ञानी बनाते हैं. ऐसा

व्यक्ति सभी का प्रिय होता है. इसके साथ ही हर स्थान पर उसका सम्मान होता है.

बृहस्पति ग्रह 24 नवंबर 2022 को वक्री से मार्गी हो रहे हैं. 120 दिनों

बाद गुरु मार्गी हो रहे हैं. गुरु मार्गी होकर शुभ फल प्रदान करेगें.

गुरु मार्गी होकर देश-दुनिया के साथ मेष से मीन राशि तक के लोगों को

प्रभावित करेगें. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ ग्रह माना गया है.

शास्त्रों में बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु बताया गया है. ये देवताओं के सलाहकार भी हैं.

गुरु मीन राशि में वक्री हो रहे है, विशेष बात ये हैं कि गुरु मीन राशि

के स्वामी भी हैं. इसलिए मीन राशि वालों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है.