सभी ग्रहों में शनिदेव सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह है,



इसी कारण से इनका प्रभाव जिन जातकों पर पड़ता है काफी देर तक रहता है.



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव जब किसी एक राशि को छोड़कर



किसी दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो लगभग उस राशि में ये ढाई साल तक रहते हैं.



शनिदेव कुंभ राशि में साल 2024 तक रहेंगे फिर इसके बाद मीन राशि की अपनी यात्रा आरंभ कर देंगे.



राशि बदलने पर शनिदेव कुछ राशि के लोगों पर मेहरबान हो जाएंगे.



मेष राशि वालों के लिए आय के अच्छे रास्ते खुलकर सामने आएंगे.



वृषभ राशि वालों के करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.



धनु राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ प्राप्त होगा.