ज्योतिष में राहु को राक्षसी सांप का मुखिया कहा जाता है. राहु तमस असुर है.

राहुकाल यानी राहु का काल, जिसे ज्योतिष और हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है.

इसलिए राहुकाल में कोई भी शुभ मांगलिक कार्य और पूजा-अनुष्ठान नहीं किए जाते हैं.

कई लोग अपने दैनिक कामों को भी राहुकाल देखकर करते हैं. जानें वार के अनुसार राहुकाल का समय.

रविवार का राहुकाल: शाम 04:30 से 6:00 बजे तक.

सोमवार का राहुकाल: सुबह 07:30 से 9:00 बजे तक.

मंगलवार का राहुकाल: दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक.

बुधवार का राहुकाल: दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक.

गुरुवार का राहुकाल: दोपहर 01:30 से 3:00 बजे तक.

शुक्रवार का राहुकाल: सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक.

शनिवार का राहुकाल: सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक.