शमा सिकंदर का जन्म राजस्थान के मकराना शहर में 8 अगस्त साल 1981 को हुआ था
शमा सिकंदर जब 9 साल की थीं, तब उनका परिवार मकराना से मुंबई शिफ्ट हो गया था
ऐसे में शमा ने मकराना और मुंबई को मिलाकर कुल 9 स्कूलों में पढ़ाई की है
शमा ने मुंबई में मलाड, मुंब्रा, ठाणे और इसके अलावा अंधेरी के कई स्कूलों में पढ़ाई की है
फिर साल 2003 से 2005 तक शमा ने यह मेरी लाइफ है टीवी शो में काम किया है
शमा सिकंदर ने 14 मार्च साल 2022 को गोवा में शादी रचाई
शमा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन के साथ शादी के बंधन में बंधी