Image Source: Instagram

बिदाई से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं

बिग बॉस के सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट की नजदीकियां काफी लाइमलाइट में रहीं



दोनों ने बिग बॉस के घर में ही शादी भी रचा ली थी



हालांकि शो के खत्म होने के दो महीने बाद ही दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया



अब एक बार फिर सारा अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं



सारा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इसी साल बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ शादी करने वाली हैं



इसके बाद से सारा खान सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं



सारा ने कहा कि उनकी और शांतनु की फैमिली इस रिश्ते से खुश नहीं थीं



लेकिन दोनों ने ही अपने परिवारों मना लिया है



वहीं अब सारा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं