जवान एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का आज जन्मदिन है

एक्ट्रेस ने कई टीवी शो-सीरीज में काम किया लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई थी

इंडस्ट्री में करीब 16 साल बिताने के बाद रिद्धि को फाइनली सक्सेस मिल गई है

रिद्धि को बॉलीवुड में SRK की जवान से सॉलिड डेब्यू का मौका मिला

39 की उम्र में रिद्धि जवान में शाहरुख की जेलर मां के किरदार में नजर आईं

साल 2007 में झूमे जिया रे जीटीवी के शो से रिद्धि ने करियर शुरू किया था

रिद्धी ने हिंदी हैं हम, रिश्ता डॉट कॉम और लागी तुझसे लगन जैसे कई शो किए

वहीं रिद्धि ने ओटीटी पर असुर,असुर 2 द मैरेड वुमन जैसी सीरीज की

लेकिन शाहरुख की जवान के बाद उनकी किस्मत खुल गई

अब जल्द ही रिद्धि शाहरुख के बाद सलमान खान संग TIGER 3 में नजर आ सकती हैं