सनी देओल की गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिए एक महीने से ज्यादा हो गए

गदर 2 की गिनती 2023 के सबसे सफल फिल्मों में हो रही है

हालांकि जवान की रिलीज के बाद गदर 2 की कमाई में गिरावट आई है

गदर 2 ने एक महीने तक करोड़ों की कमाई की, लेकिन अब लाखों में सिमट गई है

गदर 2 की रिलीज हो 6 हफ्ते हो चुके हैं

अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है

गदर 2 ने 41वें दिन महज 36 लाख रुपये की कमाई की थी

सैकनिल्क के अनुसार 42वें दिन गदर 2 ने 37 लाख की कमाई की है

गदर 2 ने 42 दिनों में कुल 521.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

फिलहाल पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गदर 2 को 21 करोड़ रुपये की जरूरत है