बरसात के मौसम में बालों में चिपचिपापन जल्दी हो जाता है

इस वजह से बाल झड़ने लगते हैं

शहनाज हुसैन के टिप्स से आप बालों की देखभाल कर सकते हैं

हफ्ते में कम से कम 3 बार शैंपू करें

बारिश में भीगने के बाद शैंपू जरूर करें

हेयर ऑयल लगाना जरूरी है

इससे बाल कम टूटेंगे

इस मौसम में नारियल तेल ही लगाएं

मोटी कंघी से बाल सुलझाएं

हफ्ते में एक बार नीम के पानी से हेयर वॉश करें.