पके हुए फलों का खराब हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है

फिर भी सुपरमार्केट में ये आपको हमेशा फ्रेश ही मिलते हैं

केले को ताज़ा बनाए रखने की ये है सीक्रेट ट्रिक

आप इसके पकने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं

इसे पानी से धोकर इसको पकाने वाले एजेंट को साफ करें

फिर इसे पेपर टॉवल से सुखाएं

इसके तने पर एक गीला पेपर टॉवल लपेटें

ताकि एथिलिन का रिलीज़ कम किया जा सके

ऐसे में केले ज्यादा दिन तक ताज़े बने रहेंगे.