शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है



मीरा राजपूत ने हाल ही में शाहिद का हाथ पकड़े एक तस्वीर शेयर की है



दरअसल ये तस्वीर सिड-कियारा के मेहंदी फंक्शन की है



मीरा का एक हाथ शाहिद के हाथ में था तो दूसरे पर मेहंदी लग रही थी



डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओर्गेंजा साड़ी में मीरा बेहद खूबसूरत लगीं



मीरा ने साड़ी को भारी कढ़ाई वाले स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया



शाहिद ऑफ-व्हाइट अंगरखा कुर्ता पहने नजर आए



शाहिद-मीरा अक्सर एक दूजे का हाथ थामे नज़र आते हैं



शाहिद और मीरा की जोड़ी से नज़रे हटा पाना मुश्किल होता है



दोनों की जोड़ी कपल गोल्स देती है