नयनतारा को फिल्म जवान में खूब पसंद किया जा रहा है

नयनतारा ने प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन के संग शादी की है

कपल के जुड़वां बच्चे भी हैं

कभी नयनतारा एक्टर और डांसर प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थीं

नयनतारा बेशक प्रभुदेवा से प्यार करते थे, लेकिन वो शादीशुदा थे

नयनतारा ने प्यार में प्रभु के नाम का टैटू अपने हाथ गुदवा लिया था

नयनतारा उनके लिए अपना करियर छोड़ने को भी तैयार थीं

हालांकि नयनतारा और प्रभुदेवा का ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका

ब्रेकअप के बाद नयनतारा ने टैटू को पॉजिटिविटी शब्द में बदलवा लिया

फिलहाल नयनतारा अपनी मैरिड लाइफ और करियर को लेकर काफी खुश हैं