शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है

शाहरुख के पास बेशुमार दौलत है

मुंबई में उनका लगभग 350 करोड़ का बंगला मन्नत है

शाहरुख अपने तीन बच्चों और बीवी संग मुंबई में लग्जरी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं

शाहरुख को महंगी घड़ियों का भी शौक है और उनके पास एक से एक महंगी घड़ियों का कलेक्शन है

आज हम आपको उनकी घड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं

शाहरुख के पास ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर वॉच है जिसकी किमत 4.98 करोड़ रुपये है

इसके अलावा शाहरुख के पास पटेक फिलिप एक्वानॉट 5968A भी है इस वॉच की कीमत करीब 3840000 रुपये है

रोलेक्स कॉस्मोग्राफ़ डेटोना वॉच भी शाहरुख के कलेक्शन का हिस्सा है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है

434000 रुपये की टैग ह्यूअर कैरेरा कैलिबर 1887 स्पेसएक्स भी शाहरुख की कलाई की शोभा बढ़ाती है