आमिर खान की लाडली आयरा खान लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं

दरअसल, आयरा खान अपनी शादी के चलते चर्चा में हैं

आयरा ने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी

कपल अब दोबारा रीति-रिवाज के साथ शादी करेगा

अयरा-नूपर उदयपुर में अपनी ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं

अब कपल की संगीत सेरेमनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आया है

इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जंच रहे थे

संगीत फंक्शन में रॉयल ब्लू लहंगा पहन आयरा बेहद खूबसूरत लगीं

वहीं नूपुर भी काफी डैशिंग अवतार में नजर आए

बता दें कि 10 जनवरी यानी आज ये जोड़ी मराठी स्टाइल में शादी के बंधन में बंध जाएगी