शाहरुख-प्रियंका की हाल में एक वीडियो काफी वायरल हो रही है

इस वीडियो ने लोगों के अंदर कई सवाल खड़े कर दिए हैं

ndtv के एक प्रोग्राम की इस वीडियो में शाहरुख प्रियंका से बात करते नजर आ रहे हैं

गाने के दौरान शाहरुख प्रियंका से मैरी मी यानि शादी करने के लिए पूछते हैं

शाहरुख वीडियो में प्रियंका की सिंगिंग की तारीफ भी करते हैं

उसके बाद शाहरुख प्रियंका से उनकी बात का जवाब गाने में देने को कहते हैं

प्रियंका इस पर ब्लश करते हुए कहती हैं कि इसका जवाब किसी भी गाने या शब्द में नहीं है

जिसके जवाब में किंग खान उन्हें कोई वल्गर एक्सप्रेशन बनाने को कहते हैं

शाहरुख-प्रियंका के अफेयर की पहले कई बार खबरें आ चुकी हैं

शाहरुख की इस हरकत पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं