शाहरुख खान की डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

शाहरुख ने साल 2023 में अब तक दो सुपरहिट फिल्में दे दी हैं पठान और जवान

अब फैंस को डंकी का इंतजार है
थिएटर में आने से पहले ही ये फिल्म OTT के बिक चुकी है


शाहरुख खान की फिल्म के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को बेचे गए हैं

यानी शाहरुख खान के फैंस घर बैठे जियो सिनेमा पर Dunki का लुत्फ उठा पाएंगे

एक के बाद एक हिट दे रहे SRK की Dunki के राइट्स करोड़ों में बिके हैं

इंडिया टुडे के मुताबिक, डंकी के राइट्स जियो सिनेमा ने 155 करोड़ रुपए में खरीदे हैं

वहीं Dunki के सेटलाइट और डिजिटल राइट्स 230 करोड़ में बिके हैं

बता दें, राजकुमार हिरानी ने फिल्म डंकी का निर्देशन किया है

शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी का ये
पहला कोलेैबोरेशन है


जवान और पठान की तरह डंकी से भी फैंस को ढेरों उम्मीदें हैं