शाहरुख खान की जवान जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी

जवान ने पहले और दूसरे हफ्ते खूब बंपर कमाई की

बहुत ही जल्द फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई

तीसरे हफ्ते जवान की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली

उम्मीद है वीकेंड तक फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी

अब फिल्म के 23वें दिन का कलेक्शन सामने आया है

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मंडे फिल्म ने 5.4 करोड़ की कमाई की थी

मंगलवार फिल्म ने 4.9 करोड़, बुधवार 4.85 करोड़, गुरुवार को 5.97 करोड़ की कमाई की

शुक्रवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है

अभी तक फिल्म ने टोटल 587.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है