बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रचा इतिहास

शाहरुख की एक ही साल में दो सुपरहिट फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई

साल की शुरुआत रिलीज हुई थी पठान

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जवान

राज कपूर के बाद साल में 2 एटीजी देने वाले पहले एक्टर बन गए हैं शाहरुख

एक ही साल में दीं पठान और जवान के साथ दो बैक टू बैक ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्में

बरसात और अंदाज़ के साथ राज कपूर ने रचा था इतिहास

शाहरुख खान के पास है राज कपूर से आगे निकलने का मौका

जल्ग रिलीज होगी एक्टर की फिल्म डंकी

पठान ने भारत में किया था 543.09 करोड़ का कलेक्शन

वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाए थे 1050.05 करोड़

शाहरुख की जवान ने की 518.25 करोड़ की कमाई

जवान ने दुनिया भर में किया 953.97 करोड़ का कलेक्शन