हिंदू शादी में कई सारे रीति रिवाज निभाए जाते हैं, लेकिन सब का कुछ विशेष महत्व होता है.

Image Source: Getty Images

हिंदू धर्म में 16 संस्कारों होते है जिसमें विवाह एक खास संस्कार माना जाता है.

Image Source: Getty Images

इस संस्कार में समाज और अग्नि देव को साक्षी मानकर दो लोग शादी के पवित्र बंधन में बंधते है.

Image Source: athiyashetty

हिंदू विवाह का एक अभिन्न हिस्सा होता है वर वधू के सात फेरे लेना. लेकिन यह संख्या 7 ही क्यों होती है.

Image Source: Getty Images

धर्म ग्रंथों में पृथ्वी पर सारी महत्वपूर्ण चीजों की संख्या सात मानी गई है.

Image Source: Getty Images

जैसे संगीत के सात सुर, इंद्रधनुष के सात रंग, सात समुद्र, सप्तऋषि, सात दिन आदि.

Image Source: athiyashetty

वैदिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, 7 की संख्या बहुत ही शुभ मानी जाती है.

Image Source: Pexels

हिंदू संस्कृति में एक इंसान के 7 जन्म माने गए है.

Image Source: Getty Images

शादी में सात फेरे लेने का संबंध इन सातों जन्मो का बंधन माना जाता है.

Image Source: Getty Images

फेरे के सातवें और आखिरी कदम में, युगल एक दूसरे को पति और पत्नी घोषित करता है.