टीवी इंडस्ट्री के कई लोग भगवान राम का रोल प्ले कर फेमस हो गए

अरूण गोविल राम के किरदार से इतने फेमस हुए की लोग आज भी उनकी पूजा करते हैं

अरूण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल निभाया था

गुरमीत चौधरी फेमस टीवी शो रामायण में राम का किरदार निभाकर फेमस हो गए थे

एक्टर आशीष शर्मा ने सिया के राम में राम का रोल प्ले कर खूब तालियां बटोरी थी

एक्टर गगन मलिक ने शो संकट मोचन हनुमान में राम का रोल प्ले कर फेम पाया था

जय हनुमान शो में एक्टर सिराज मुस्तफा ने राम का किरदार निभाया था

एक्टर पीयूष सहदेव ने देवों के देव महादेव में श्री राम का किरदार निभाया था

एक्टर सीनियर एनटीआर ने फिल्म सीताराम कल्याण में राम का रोल प्ले किया था

फिल्म लवकुश में एक्टर जितेंद्र ने राम का रोल प्ले किया था