जवान में बड़े-बड़े कलाकारों के अलावा जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थीं सीजा

सीजा सरोज मेहता ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की

सीजा 8 साल की हैं और फिल्म में शाहरुख-नयनतारा की बेटी बनी हैं

फिल्म में सीजा के कैरेक्टर का नाम सूजी रहता है

सीजा ने बताया जवान के लिए उन्होंने कम से कम 50 बार ऑडिशन दिया होगा

सीजा ने कहा वो मुंबई आतीं और ऑडिशन देकर चली जाया करती थीं

दरअसल सीजा पुणे की रहने वाली हैं और 3rd Standard में पढ़ती हैं

सीजा ने ये भी बताया कि वो शाहरुख खान से डर गई थीं

लेकिन शाहरुख खान ने सीजा को बहुत पैंपर किया और कंफर्टेबल फील करवाया

जवान फिल्म में सीजा की एक्टिंग और क्यूटनेस को फैंस ने खूब पसंद किया है